रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ तीमारदार ने की अभद्रता व मारपीट

लखनऊ: रानी लक्ष्मीबाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम् व आस-पास के साथ दूर-दराज के क्षेत्रों के मरीजो के लिये अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये काफी प्रसिद्ध है। यहां मरीजो की काफी भीड़ बनी ही रहती है। भीड़ के दबाब के चलते यहां पर आये मरीजों के साथ उनके तीमारदार काफी अभद्रता से पेश आने की शिकायते काफी आम हो रही है। आज सुबह मामला यहां तक बढ़ गया कि लेबर रूम में आयी महिला मरीज के तीमारदार में स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की और अभद्रता की। अपने मरीज को जल्दी देखने की जिद कर रही महिला तीमारदार ने मरीज का बीपी नाप रही स्टाफ नर्स रागिनी देवी के साथ मारपीट की।

मामला बढ़ने पर सीएमएस ने हस्तक्षेप किया तो उन्ही के सामने तीमारदार ने नर्स के साथ काफी अभद्रता की। इससे नाराज स्टाफ नर्स ने तीमारदार के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र सीएमएस को दिया। वही सीएमएस ने इस मामले की एफआईआर थाना तालकटोरा में लिखाने की बात की। इस घटना से आरएलबी के स्वास्थ्यकर्मियों में काफी रोष व्याप्त है। वही इन्सपेक्टर तालकटोरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामला सामने आते ही नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। आरएलबी की चिकित्सा अधीक्षक ने स्टाफ नर्स के साथ हुयी घटना का दुखद बताया। उन्होने स्टाफ की सुरक्षा की मांग भी की।

यह भी पढ़े: MLA रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया