Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनहर में गिरी ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो बच्चों सहित तीन की...

नहर में गिरी ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो बच्चों सहित तीन की मौत

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सैंया-इरादत नगर मार्ग पर शादी समारोह से पहले भात देकर वापस लौटते ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) नहर में गिर गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहगीरों ने नहर से लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी वहां आ गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हादसा सैंया-इरादत नगर मार्ग पर हुआ। बताया गया है कि शादी समारोह से पहले भात देकर वापस लौटते ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) नहर में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ये देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर से परिजनों में चीत्कार मच गया। वहीं एक अन्य युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा कैसे हुआ ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी पढ़े: गर्मी के तेवर पड़े ढीले, अब होगी झमझाम बारिश, जानें आपके शहर में कब होगी बरसात

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular