लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस उत्तरी जोन में 26 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण। 12 सिपाहियों के भी स्थानतरण । गाजीपुर थाना क्षेत्र में भी मुंशी पुलिया चौकी, पॉलिटेक्निक चौकी, सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी के स्थानांतरण । गाजीपुर थाना क्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले तेजतर्रार क्राइम पर काम करने वाले मुंशी पुलिया चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह अब संभालेंगे मड़ियाओ थाना क्षेत्र की घैला चौकी।
खुर्रम नगर चौकी प्रभारी भरत पाठक जो कि क्षेत्र में सक्रिय और जनता के बीच में रहकर कार्य करने वाले सब इंस्पेक्टर हैं पॉलिटेक्निक चौकी का संभालेंगे मोर्चा। पॉलिटेक्निक चौकी का कार्यभार संभालने वाले इरशाद अहमद अब संभालेंगे खुर्रम नगर चौकी। और भी तमाम उत्तरी जोन में फेरबदल देखने को मिले कई महिला सिपाहियों क हुआ ट्रांसफर। लखनऊ कमिश्नर एस बी शिरोडकर के मोर्चा संभालने के बाद लगातार लखनऊ के कई जोन में तबादला देखने को मिल रहे हैं।डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी लगातार उत्तरी जोन में पैनी नजर बनाए हुए।