यूपी में एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार शाम को एक दर्जन से अधिक आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। चार से पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। गौतमबुद्धनगर के डीएम बदले गए हैं। जौनपुर के कलेक्टर मनीष वर्मा को नोएडा का कलेक्टर बनाया गया है। गौतमबुद्धनगर के डीएम बदले गए। जौनपुर के कलेक्टर मनीष वर्मा नोएडा के कलेक्टर बनाए गए। सुहास LY को सचिव खेल कूद बनाया गया है। रवींद्र कुमार को शामली का डीएम बनाया गया है। जसजीत कौर को जौनपुर की सौंपी गई है। सौम्या अग्रवाल कमिशनर बरेली के पद पर भेजी गयी हैं। वहीं, राजेश कुमार को निदेश उद्योग का कार्यभार सौंपा गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है। अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव बने रहेंगे।

 

यह भी पढ़े: आप का प्रदर्शन अलोकतांत्रिक और अमर्यादित आचरण: BJP