Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP में पेड़ों का भी होगा बीमा, योगी सरकार की नई कृषि...

UP में पेड़ों का भी होगा बीमा, योगी सरकार की नई कृषि वानिकी नीति लाने की तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार (Yogi Government) खेती-किसानी करने वाले लोगों को सौगात देने जा रही है। दरअसल, योगी सरकार प्रदेश में कृषि वानिकी नीति  (Agroforestry Policy) लाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत लोग खेतों में लगे पेड़ों का भी बीमा भी करा सकेंगे। साथ ही पौधे लगाने से लेकर लकड़ी व उत्पादों की बिक्री तक में किसानों की मदद का प्रावधान होगा। अगर किसान ने एक निश्चित न्यूनतम रकबे में पौधे लगाए हैं और किसी आपदा या अन्य निर्धारित कारणों से नुकसान होता है, तो बीमा के तहत उसकी भरपाई की जाएगी।

मसौदे के अनुसार, वन विभाग किसानों को अच्छी गुणवत्ता के ऐसे पौधे मुहैया कराएगा, जिनका व्यवसायिक महत्व हो। इनमें इमारती लकड़ी, खाद्य प्रसंस्करण में काम आने वाले आंवला, जामुन व आम सरीखे पौधे, दवा निर्माण वाली वनस्पतियां शामिल हैं। इनके क्लस्टर बनाए जाएंगे। उद्योगों से समन्वय स्थापित करते हुए यह कार्य होंगे, ताकि जब फसल तैयार हो तो मार्केटिंग में किसानों को दिक्कत ना हो। अच्छी गुणवत्ता के पौधे उपलब्ध कराने के साथ ही किसानों को उनकी देखरेख पर आने वाली लागत पर सब्सिडी भी दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में काष्ठ आधारित उद्योगों को लाइसेंस जारी करने पर लगी रोक हटा कर किसानों को नई सौगात दी है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कृषि वानिकी नीति का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। इसे जल्द कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा।  इसका उद्देश्य प्रदेश की 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में इस सेक्टर का योगदान सुनिश्चित करना भी होगा।

यह भी पढ़े:UP: दूसरी बूस्टर डोज भी लगेगी, कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सरकार की तैयारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular