Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवती के अपहरण मामले में दो गिरफ्तार

युवती के अपहरण मामले में दो गिरफ्तार

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन साल पहले हुये युवती के अपहरण के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस अपहृत युवती की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास में लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि राबर्ट्सगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 17 फरवरी 2020 को तहरीर दी थी कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री घर से निकली मगर वापस नहीं आयी।

गुमशुदा युवती की तलाश के लिये गठित पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि वंशराज निवासी सुकृत ने अपने साथी वीरेश कुमार और अन्य दोस्तों के साथ 16 फरवरी 2020 को रात करीब 10 बजे युवती को बहला-फुसला कर अपने स्कार्पियो वाहन में बैठाकर सुकृत के तरफ ले गये था।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ छह अगस्त 2023 को नामजद मुकदमा दर्ज किया और मंगलवार को विरेश कुमार व वंशराज यादव को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस टीम अपहृता युवती की बरामदगी के लिए लगी हुई है। अभी तक युवती की बरामदगी नहीं हो पायी है। राबर्ट्सगंज पुलिस गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कर रही हैं।

यह भी पढ़े: शाइस्ता परवीन के बाद अब गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular