Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में दो की मौत

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित सांखन नहर के पास हुए हादसे (Road Accident) में एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागल थानाक्षेत्र के बडोली गांव निवासी नरेश कुमार (58) गांव के ही रिश्तेदार सुभाष के साथ बाइक पर देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव करंजाली में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने आया था।

देर शाम वापिस लौटते हुए जब वह साखन नहर के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक बस से उतरे साखन खुर्द गांव निवासी अनुज कुमार (26) से टकरा गई। जिसमें अनुज की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सुभाष और नरेश (36) गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची ने एंबुलेंस प्रभारी जितेंद्र सिसोदिया की मद्द से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत के चलते घायल नरेश और सुभाष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में सुभाष ने की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: पूरे उत्तराखण्ड में सात नवंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular