लखनऊ: कानपुर से लखनऊ बस से आ रही दो लड़कियां लापता हो गईं। लखनऊ की सरबजीत 25 उसकी बहन तरबजीत कौर 22 साल लापता हो गईं हैं। दोनों लड़कियों का आखिरी बार आलमबाग के अवध चौराहे पर लोकेशन मिला था। दोनों लड़कियों ने पिता के कहने पर पिता के मोबाइल पर बस के अंदर का वीडियो बनाकर भेजा था। वीडियो भेजने के बाद से दोनों लड़कियां का मोबाइल बंद है।