लखनऊ: कानपुर देहात के मड़ौली गांव में हुए अग्निकांड की घटना पर यूपी की योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। बताते चलें कि अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब इस मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय एसआईटी (SIT) गठित की गई है। इसमें कानपुर मंडल आयुक्त राजशेखर और एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह शामिल हैं। अब यह एसआईटी एक सप्ताह के अंदर मामले पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने किया बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के भवन का शिलान्यास