वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में पिछले दिनों रोहनिया इलाके में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों और कमिश्नरेट पुलिस के बीच सोमवार सुबह बड़ागांव इलाके में मुठभेड़ (Encounter) हो गई। रिंग रोड किनारे हुई मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चलीं। इस एनकाउंटर दो बदमाश मारे गए हैं जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। मौका ए वारदात के लिए फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रवाना।
ये सामान हुआ बरामद
बदमाशों के पास से एक 9 mm Browning पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ है। उनके पास से एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद किए गए हैं।
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की घेराबंदी
शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस (Crime Branch and Bargaon Police) की टीम ने घेराबंदी की। अपने को घिरता हुआ देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। इस Encounter में क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली लगी है। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और तीसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़े: मथुरा में सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, पिता ने ही मामूली बात पर की थी हत्या