संभल: जिले के बहजोई क्षेत्र में दो लोगों ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना बहजोई के अंतर्गत के ग्राम सादातवाणी में सोमवार को शाम के समय गांव के निवासी राम सिंह यादव के पुत्र दिनेश यादव (45) और महेश शर्मा के पुत्र संजीव शर्मा (32) ने अपने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होने बताया कि आत्महत्या (Suicide) के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृत्यु का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सडक हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल