Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में गुमशुदा लड़की का पता न लगा पाने पर दो पुलिसकर्मी...

गाजियाबाद में गुमशुदा लड़की का पता न लगा पाने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी के कथित अपहरण से क्षुब्ध होकर कचहरी के बाहर आत्मदाह का प्रयास किए जाने के मामले में संबंधित थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देश पर मधुबन बापूधाम के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत कुमार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि वे लापता लड़की का पता लगाने में नाकाम रहे, जिससे परेशान होकर उसके पिता ने पिछले सोमवार को जिला कचहरी के बाहर आत्मदाह की कोशिश की।

 

यह भी पढ़े: DM आर राजेश कुमार ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे यात्रा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular