Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में करमा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक पर लदी 711पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Liquor) बरामद कर हिमाचल राज्य के दो तस्करों को गिरफ्तार (Arrseted) किया ।

पुलिस अधीक्षक डॉ़ यशवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि करमा थाना पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक से अवैध शराब पंजाब से बिहार जाने के लिए निकली है और मिर्जापुर राबर्ट्सगंज मार्ग होते हुए बिहार जाएगी। पुलिस टीम ने सुचना के आधार पर मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर करकी बाजार के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को जांच के लिए रोका और ट्रक पर सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस टीम द्वारा जांच करने पर डीसीएम ट्रक पर लदे 711पेटी में 6399 लीटर अंग्रेजी शराब (Liquor) बरामद कर लिया। ट्रक पर इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की की 702पेटी बरामद हुआ जिस पर लिखा था सिर्फ पंजाब राज्य में ही बिक्री हो सकती हैं और 09पेटी डीलक्स व्हिस्की की बरामद हुई है।

पुलिस टीम ने इस मामले में अब्दुल रसीद पुत्र राजबलि, निवासी ग्राम मुस्वाड़ी, पल्यूर, थाना चम्बा, तहसील चम्बा, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश और मुलखराज पुत्र टीटू राम, निवासी ग्रमा धनेली, लेसुई,थाना भजराड़ु, तहसील चुराह, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार चालक ने बताया कि डीसीएम में अवैध शराब है जिसे वह दोनों इसी गाड़ी में लोडकर अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से पंजाब से लेकर मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे थे तथा कोई पकड़ न सके इसलिए फर्जी तरीके से दिखाने के लिए कपड़े की बिल्टी व पेपर बनवाए थे। यह शराब पंजाब में बहुत सस्ती मिलती है तथा बिहार में अच्छे दाम पर बिक जाती है।

उक्त अवैध शराब व फर्जी बिल्टी वाहन स्वामी बल्देव पुत्र ज्ञान चौहान, निवासी ग्राम चटोका, लेसुई, थाना भजराड़ु, तहसील चुराह, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश ने ने उपलब्ध करायी थी तथा हमारी डील हुई थी कि जो फायदा होगा आपस में बराबर-बराबर बांट लिया जाएगा।

करमा थाने पर इस सम्बन्ध में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: चेक बाउंस होने पर मिला इतने महीने का कारावास

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular