कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध मादक व द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को पुलिस ने दो तस्करों को नौ किग्रा से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस ने बताया कि धुनवलिया के पास से थाना चौराखास पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने दो गांजा तस्करों नरेंद्र यादव पुत्र दूरबीन सिंह सा0 गोनार थाना सहावर, जिला कासगंज (उप्र), तथा हर्षवर्धन पुत्र शिशुपाल सिंह माथुर सा0 असरोही थाना करहल जिला मैनपुरी (उप्र)को गिरफ्तार किया।
यह लोग कन्टेनर वाहन में एक कुन्तल 09.600 किग्रा0 अवैध गांजा छिपा कर ले जा रहे थे। बरामद किये गये गांजे की बाजार कीमत 51 लाख 92 हजार रुपये बतायी जा रही है। इस संबंध में सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग आसाम से अवैध रूप से छिपा कर गांजा ला रहे थे जिसको बिहार व कुशीनगर सहित आसपास के जनपदों में ग्राहक सेट कर उचित दाम पर बेच देते हैं।
यह भी पढ़े: यूपी के 427 फार्मेसी कॉलेजों की ब्लैक लिस्ट, मऊ के 33 काॅलेज सूची में शामिल