बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सदर तहसील के थाना कादरचौक क्षेत्र में शनिवार को तालाब में भैंसो को नहलाने गईं दो किशोरियों की गहरे पानी में डूबने (Drowning) से मौत हो गई। एसडीएम सदर सुखलाल वर्मा ने बताया कि भूड़ा भदरौल के गांव मुस्कारा में सूखे तालाब में बरसात का पानी जमा हो गया था। गांव की दो किशोरियां सरस्वती (13) पुत्री जय सिंह और नन्ही (11) पुत्री ज्ञान सिंह भैंसो को नहलाने गई हुई थी। इसी दौरान दोनो तालाब के गहरे पानी में डूब (Drowning) गईं ।
स्थानीय लोगो ने उनको डूबते देख लिया और शोर मचाया। गोताखोरों की मदद से दोनो के शव तालाब से निकाल लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर तहसील और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़े: माफिया के लिए महा काल है डबल इंजन की सरकार : CM योगी