महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार को अलग.अलग घटनाओं में दो युवकों ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि महोबा सदर कोतवाली के रामनगर में दिनेश सेन (25) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला।
परिजनों के मुताबिक दिनेश सुबह उठ कर घूमने गया था। घर वापस आकर अपने कमरे में पहुंच उसने फांसी लगाई। दिनेश की पत्नी काम निबटा कर जब कमरे में गई तो पति की हालत देख अवाक रह गई।
उन्होने बताया कि एक अन्य घटना खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योडी गांव में महादेव सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजाबाबू ने फांसी लगा ली। कहा जा रहा है कि मृतक ने घटना से पहले किसी जहरीले पदार्थ का भी सेवन किया था। उसके मुंह मे झाग पाए जाने के कारण इसकी आशंका जताई गई है। आत्महत्या (Suicide) के इन दोनों ही मामलों में कारण स्पष्ट नही है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़े: भू-कानून की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव