लखनऊ: यूपी के सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज विधान परिषद (UP Legislative Council) को संबोधित किया और अपनी सरकार के कामकाज बताए। सीएम (CM) योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने यूपी के सभी 25 करोड़ जनता के लिए बिना भेदभाव के काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने जरुरतमंदों को राशन दिए जाने की बात कही और सदन को बताया कि सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान भी यूपी में लोगों को खाद्यान्न किट के साथ फ्री राशन (Free Ration) की व्यवस्था की गई।
2017 में सरकार आने के बाद हमने हर जरूरतमंद के लिए जिसे खद्यान से वांछित किया गया था उसे राशन कार्ड उपलब्ध कराया। साथ ही सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश में सभी के लिए खाद्यान के किट के साथ फ्री राशन की भी व्यवस्था की गई: उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/Yb1Wuvd9kt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2022
यह भी पढ़े: CM धामी ने गुंजी धारचूला में किया माउन्टेन साइकिल रैली का शुभारंभ
