लखनऊ: लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में जुमा की नमाजियों ने अदा की नमाज, अमन चैन की मांगी दुआ। नमाज पड़ कर निकले तमाम नमाजियों ने पुलिस को फूल देकर दिया शांति का संदेश। बताया जो असली नमाजी है शांति और अमन पसंद है। डीसीपी सोमेन वर्मा एसीपी बाजारखाला अनिल कुमार यादव एवम तालकटोरा प्रभारी एसीपी वीर सिंह का जन समन्वय एवम लोगो के साथ अनेक मीटिंग पैदल फ्लैग मार्च सत्य और तथ्यात्मक संदेश के आये अच्छे परिणाम। लखनऊ थाना तालकटोरा प्रभारी एसीपी वीर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बालेश्वर प्रसाद पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में रहे मुस्तेद।
यह भी पढ़े: CM धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से ‘नभ नेत्र’ का उद्घाटन किया