मिर्जापुर। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ( Ashish Patel) एक्सीडेंट हो गया। हादसे में आशीष के हाथ और पैर में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से मिर्जापुर जाते वक्त ये सड़क हादसा हुआ। आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशीष पटेल अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री भी हैं।
सड़क हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि आशीष पटेल ( Ashish Patel) की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। कार के पास भीड़ भी दिख रही है। हालांकि, अभी ये पता नहीं चला है कि आशीष की कार का किससे एक्सीडेंट हुआ।
अनुप्रिया पटेल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं। वे वर्तमान में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं, आशीष ( Ashish Patel) एमएलसी हैं और योगी सरकार में मंत्री हैं। 2017 में अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां से मनमुटाव के बाद अपना दल से अलग होकर अपना दल (सोनेलाल) पार्टी बनाई। आशीष पटेल योगी सरकार 2.0 में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।
यह भी पढ़े: बिलकुल मत घबराइए, सरकार आपके साथ है’, जनता दर्शन में बोले CM योगी