Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के बाद यूपी हाई अलर्ट पर...

UP: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के बाद यूपी हाई अलर्ट पर , पुलिस विभाग को मिले ये निर्देश

लखनऊ: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुए बवाल के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, अब सुरक्षा को देखते हुए यूपी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, यूपी के सभी जिलों में अभी पुलिस अलर्ट पर है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुए बवाल के बाद यूपी सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। दिल्ली की घटना के बाद से गोरखपुर में भी सिक्योरिटी को अलर्ट किया गया है। बता दें कि कल यूपी में भी कई धार्मिक यात्राएं निकलने वाली हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जंहागीरपुरी में बवाल के बाद गौतमबुद्धनगर जिले के सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील, पैदल मार्च करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में, जुलूस वाले मार्गो, हिस्ट्रीशीटरों पर गहनता के साथ पेट्रोलिंग करते हुए दृष्टि बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular