सहारनपुर: सहारनपुर के रहने वाले अजहरुद्दीन को पूछताछ के बाद यूपी एटीएस (ATS) ने किया गिरफ्तार। बीते 26 सितंबर को यूपी एटीएस ने AQIS/JMB मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार कर नेटवर्क का किया था खुलासा। लुकमान से जुड़े 10 अन्य लोगों को यूपी एटीएस (ATS) ने गिरफ्तार कर की पूछताछ तो सामने आया अजहरुद्दीन का नाम, अजहरुद्दीन नौजवानों को जेहाद चलाने फैलाने के नाम पर वीडियो और साहित्य मुहैया कराता था, भारत में शरिया कानून लागू करने की कोशिश में था अजहरुद्दीन और उसके आका लुकमान का नेटवर्क।
यह भी पढ़े: भाजपा मुख्यालय पर कल 12 बजे होने वाली बैठक में बीएल संतोष करेंगे अध्यक्षता