लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार मिलेगा या नहीं, इसकी स्थिति साफ हो गई है। उनको एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। बता दें कि 31 दिसंबर 2021 को मिश्र का कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने उनको एक साल का सेवा विस्तार देकर यूपी का मुख्य सचिव बनाया था। जिसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 को खत्म हो रहा था।
बता दें, कि यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह पिछले साल दिसंबर में 60 वर्ष के हो गए थे। उनको रिटायरमेंट से पहले केंद्र सरकार ने सेवा विस्तार करते हुए यूपी मूल काडर में भेजा था। उनकी गिनती प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद अधिकारियों में होती है। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए की डिग्री हासिल की। इसके अलावा वह यूपी सरकार में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं।
यह भी पढ़े: क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, अभी ठीक हैं पंत