लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ ने 5 सितंबर को होटल लेवाना में आग की घटना में प्रथम दृष्टया ‘अनियमित और लापरवाही’ करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री (CM) के निर्देशानुसार विभागीय कार्रवाई गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एक प्रवक्ता ने कहा कि यूपी के सीएम ने आग दुर्घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त लखनऊ और संभागीय आयुक्त लखनऊ की जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद निर्देश जारी किए। सुशील यादव (तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी), योगेन्द्र प्रसाद (अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय), विजय कुमार सिंह (मुख्य अग्निशमन अधिकारी), विजय कुमार राव (ऊर्जा विभाग, विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक) को निलम्बित किया गया है। आशीष कुमार मिश्रा (जूनियर इंजीनियर),राजेश कुमार मिश्रा (उप-मंडल अधिकारी), महेंद्र कुमार मिश्रा (पीसीएस, लखनऊ विकास प्राधिकरण)।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath directs strict action against the officials who were prima facie irregular and negligent in the incident of fire at Hotel Levana in Lucknow. pic.twitter.com/mt2EprS0kZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022
वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त) अभय भान पांडेय, एलडीए के कार्यपालक अभियंता (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री (सेवानिवृत्त) ओम प्रकाश मिश्रा एवं सहायक अभियंता (सेवानिवृत्त) गणेशी दत्त सिंह के विरुद्ध भी लागू नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी। सूत्रों ने कहा कि शनिवार की तड़के जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने होटल परिसर में विभिन्न उल्लंघनों पर लाल झंडा नहीं उठाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल के अंदर अग्निशमन उपकरणों में खामियां पाई गईं। अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम न होने के बाद भी संयुक्त रिपोर्ट में, कथित तौर पर होटल के अंदर अग्निशमन उपकरणों में कमियां पाई गईं। इसके अलावा यह भी सामने आया कि हालांकि अग्निशमन के इंतजाम अपर्याप्त थे, लेकिन दमकल विभाग ने होटल को एनओसी दे दी थी।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ