Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP Election 2022: सपा ने लगाया बीजेपी पर आरोप, चुनाव आयोग से...

UP Election 2022: सपा ने लगाया बीजेपी पर आरोप, चुनाव आयोग से कहा- पीठासीन अफसर स्वयं कर रहे हैं वोटिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसके लिए चुनाव आयोग में शिकायत की है। एसपी ने कई बूथों को लेकर आयोग से शिकायत की है। एसपी का आरोप है कि सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ नंबर 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है और वहां पर तैनात अधिकारी खुद ही वोट डाल रहे हैं। इसके साथ ही मुस्लिम महिला मतदाताओं को बूथ नंबर 403 पर यह कहकर लौटा दिया गया कि आपका वोट डाल दिया गया है। हालांकि पहले चरण के मतदान के वक्त भी एसपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

 

फिलहाल एसपी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है और पार्टी का आरोप है कि जिले की बूथ संख्या 170 की ईवीएम मशीन बदलकर निष्पक्ष मतदान कराया जाए। इसके साथ ही पार्टी ने बूथ संख्या 377 और 403 के मतदान कर्मियों को हटाने के लिए भी चुनाव आयोग को लिखा है। एसपी ने शाहजहांपुर के विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल में तैनात पुलिसकर्मियों पर मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने का भी आरोप लगया है। पार्टी का आरोप है कि थाना सोहरामऊ के प्रभारी निरीक्षक ने ऐसा न करने पर मतदाताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी है।

 

बरेली में भी वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने बरेली जिले की नवाबगंज विधानसभा-121 के बूथ नंबर-8 पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। एसपी का कहना है कि बीजेपी के लोग फर्जी वोटिंग कर रहे हैं चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना चाहिए।

यूपी की 55 सीटों पर हो रही है वोटिंग

गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) की 55 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है और पहले चरण की राज्य में वोटिंग हो चुकी है। वहीं एसपी लगातार चुनाव आयोग के पास वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर शिकायत कर रही है। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और आज के चरण के बाद राज्य में पांच चरणों का मतदान और होना है। जबकि राज्य में परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: Chinese Apps: केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, प्राइवेसी के लिए थे खतरा, देखें लिस्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular