लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसके लिए चुनाव आयोग में शिकायत की है। एसपी ने कई बूथों को लेकर आयोग से शिकायत की है। एसपी का आरोप है कि सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ नंबर 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है और वहां पर तैनात अधिकारी खुद ही वोट डाल रहे हैं। इसके साथ ही मुस्लिम महिला मतदाताओं को बूथ नंबर 403 पर यह कहकर लौटा दिया गया कि आपका वोट डाल दिया गया है। हालांकि पहले चरण के मतदान के वक्त भी एसपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
संज्ञान ले चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन।@ceoup @ECISVEEP @SaharanpurDm @dm_budaun@dmupsha @dmbareilly @DMMoradabad pic.twitter.com/SCO3B3RwOO
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
फिलहाल एसपी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है और पार्टी का आरोप है कि जिले की बूथ संख्या 170 की ईवीएम मशीन बदलकर निष्पक्ष मतदान कराया जाए। इसके साथ ही पार्टी ने बूथ संख्या 377 और 403 के मतदान कर्मियों को हटाने के लिए भी चुनाव आयोग को लिखा है। एसपी ने शाहजहांपुर के विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल में तैनात पुलिसकर्मियों पर मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने का भी आरोप लगया है। पार्टी का आरोप है कि थाना सोहरामऊ के प्रभारी निरीक्षक ने ऐसा न करने पर मतदाताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
बरेली में भी वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने बरेली जिले की नवाबगंज विधानसभा-121 के बूथ नंबर-8 पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। एसपी का कहना है कि बीजेपी के लोग फर्जी वोटिंग कर रहे हैं चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना चाहिए।
यूपी की 55 सीटों पर हो रही है वोटिंग
गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) की 55 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है और पहले चरण की राज्य में वोटिंग हो चुकी है। वहीं एसपी लगातार चुनाव आयोग के पास वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर शिकायत कर रही है। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और आज के चरण के बाद राज्य में पांच चरणों का मतदान और होना है। जबकि राज्य में परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Chinese Apps: केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, प्राइवेसी के लिए थे खतरा, देखें लिस्ट