Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP Election: सुबह 11 बजे तक चौथे चरण में 22.62 फीसदी मतदान,...

UP Election: सुबह 11 बजे तक चौथे चरण में 22.62 फीसदी मतदान, हरदोई में सबसे कम और पीलीभीत में सबसे ज्यादा वोटिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और भाजपा के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी।

 

चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही। भाजपा ने अहमदाबाद बम धमाके के मामले में पिछले शुक्रवार को अभियुक्तों को सुनाई गई सजा को लेकर सपा पर तीखे वार किए और उसे आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी करार दिया।

उधर, अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा गठबंधन ने भाजपा की कथित नाकामियों गिनाते हुए मतदाताओं से वोट मांगे। अखिलेश ने अपनी ज्यादातर रैलियों में चुनाव के पहले तीन चरणों मे सपा गठबंधन को जोरदार समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होगी। बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कई रैलियां करके जनता से सपा, भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने की अपील की और कहा कि प्रदेश की जनता को असली सुशासन सिर्फ बसपा दे सकती है।

समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर EVM खराब होने का आरोप लगाया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, बांदा जिले की विधानसभा (UP Election) नरैनी-234, बूथ संख्या 60 पर ईवीएम मशीन खराब है। लखीमपुर जिले की 137 पलिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम खराब है। फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई और अब पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है।

सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान

बांदा- 23.85 फीसदी
फतेहपुर- 22.49 फीसदी
हरदोई- 20.27 फीसदी
खीरी- 26.29 फीसदी
लखनऊ- 21.42 फीसदी
पीलीभीत-27.43 फीसदी
राय बरेली- 21.41 फीसदी
सीतापुर- 21.99 फीसदी
उन्नाव- 21.27 फीसदी

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular