उत्तर प्रदेश (UP Election) में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। यूपी में 60.46 फीसदी वोटिंग हुई तो वहीं पंजाब में 65.32 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है। बता दें कि 2017 के विधानसभा के चुनाव में करीब 78 फीसदी वोटिंग हुई थी। यूपी में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हुआ था।
बता दें कि तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई। तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बड़ी संख्या में वोटर्स वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। इस दौरान युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखा गया। कई जगह चुनाव (UP Election) में बाधा डालने का आरोप लगाया गया। बता दें कि तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान संपन्न हुए।
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने EC को दी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत