लखनऊ: आजमगढ़ और रामपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। इन लोकसभा की खाली सीटों पर आगामी 23 जून को चुनाव होने वाला है। प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर के बिलासपुर और मिलक क्षेत्र में सुशासन के पक्ष में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दोनों सीटों पर प्रचार करने नहीं गए।
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यहां की जनता का असीम उत्साह बता रहा है कि रामपुर लोक सभा क्षेत्र के हर बूथ पर माफियावाद, परिवारवाद और दंगावाद की पराजय और बीजेपी की प्रचंड जीत होगी। वसीएम ने कहा, ‘उन्होंने जमीनों पर कब्जा करने, गरीबों को उजाड़ने, गुंडा-माफियाराज स्थापित करने व सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए ‘रामपुर के चाकू’ का दुरुपयोग किया था। लेकिन, जब रामपुर का चाकू डबल इंजन की बीजेपी सरकार के हाथ में आया, तब यहां पर गुंडों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई।’
यह भी पढ़े: NDA ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार, CM धामी ने दी शुभकामनाएं