हरदोई: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण (UP Election) के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरदोई पहुंचे । यहां उन्होंने शाहबाद विधानसभा में एक रैली को संबोधित किया । अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर बरसते हुए योगी ने कहा कि सपा को समर्थन मतलब आतंकवाद और माफिया को समर्थन देने जैसा है । उन्होंने ये भी कहा कि सपा मुखिया को जनता से नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए ।
साल 2012 से 2017 उत्तर प्रदेश (UP Election) में अखिलेश यादव की सरकार थी । सपा की सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘पहले बिजली की भी जाती और मजहब होती थी । ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर नहीं आएगी । आज ऐसा भेदभाव नहीं है । आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मोहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है। ‘
यह भी पढ़े: UP election 2022: शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की नई सूची में शामिल
