लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (UP Election) ने सोमवार को दावा किया कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे साफ है कि वह करहल का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का चुनाव हार रहे हैं। नड्डा ने जौनपुर और मिर्जापुर में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजकल हताशापूर्ण भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि वह अपनी उम्मीदवारी वाली सीट (UP Election) करहल तो हार ही रहे हैं, साथ ही साथ उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में चुनाव हार रही है।
जेपी नड्डा ने कहा, “अखिलेश यादव अपनी चुनावी सभाओं में पूछते हैं कि विकास कहां है, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यूपी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की पांच परियोजनाएं चल रही हैं जबकि सात हवाई पट्टियों का निर्माण किया गया है।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा पांच एक्सप्रेस वे और पांच विश्वविद्यालय बनाए गए जबकि अखिलेश की सरकार में गरीबों की जमीन पर अवैध रूप से जौहर विश्वविद्यालय बनाया गया।
यह भी पढ़े: https://रूस-यूक्रेन संकट ने हजारों भारतीय MBBS छात्रों की शिक्षा पर लगी रोक – जाने आगे क्या होगा ?