लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों से जुड़ी बड़ी खबर है, दरअसल, जल्द ही प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 100 से ज्यादा ऐसे अफसर शामिल हैं, जिनको पदोन्नति मिलने वाली है। इसमें 1988 बैच के साथ-साथ 2007 और 2009 बैच के आईएएस अफसर शामिल हैं।
इसको लेकर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग डीपीसी की तैयारी कर रहा है। यह फाइल मुख्य सचिव के अनुमोदन के बाद आगे बढ़ा दी जाएगी। ऐसे कई बड़े अफसर हैं, जिन्हें प्रमोशन मिलने जा रहा है। आलोक कुमार से लेकर शीतल वर्मा तक आदर्श सिंह से लेकर प्रभु नारायण तक, अजय चौहान अनिल सागर अभय मीना शर्मा को प्रमोशन मिलने जा रहा है। जिसमें अलग-अलग बैच के आईएएस अफसर शामिल हैं।
प्रदेश के जिन IAS अफसरों को प्रमोशन देने की कवायद शुरू हो गई है। जिसमें 1998 बैच के सात आईएएस प्रमुख सचिव बनेंगे। जिनमें आलोक कुमार द्वितीय, अनिल कुमार, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा 2007 बैच के 9 आईएएस अफसर सचिव बनेंगे। जिनमें, शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, सुहास एलवाई, चैत्रावी, नवीन कुमार, मुथुकुमार स्वामी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉ आदर्श का नाम शामिल है। वहीं, 2019 बैच के अफसरों को समान वेतनमान दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद में दो नये थाने बने,जानिए किस क्षेत्र के अपराधियों के लिए बनेंगे काल