बहराइच: एक महिला ने साहसिक कदम उठाते हुए बड़ी बिल्ली को पकड़कर अपनी 6 साल की बेटी को मौत के मुंह से बचा लिया। घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के गिरदा गांव की है। घर के आंगन में खेल रही बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बेटी की चीख पुकार सुनकर महिला ने तेंदुए पर भारी डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह मौके से फरार हो गया।
तेंदुए के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। वन्यजीव रेंजर राशिद जमील भी मौके पर पहुंचे। बच्ची को तुरंत शिवपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पीड़िता काजल अपने आंगन में खेल रही थी तभी बहराइच वन मंडल के नानपारा रेंज से आए तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। उस वक्त काजल की मां रीना देवी कमरों में झाडू लगा रही थीं। तेंदुआ अचानक घर में कूद गया और लड़की पर हमला कर दिया और लड़की को घसीटने का प्रयास किया। रीना ने तुरंत एक छड़ी ली और तेंदुए पर हमला कर दिया जिससे जानवर भाग गया। बच्ची के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं।
यह भी पढ़े: http://चारधाम यात्रा 2022: 8 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट