Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

UP: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav)  के पहले चरण का मतदान (Voting) चार मई को होगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ओर से तैयारी कर ली गई है। प्रदेश (UP) में पहले चरण का मतदान चार मई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर सहित 37 जिलों में सुबह सात बजे से शुरू होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए यूपी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों को चिह्नित कर वहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। इस दौरान चुनाव वाले जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है।

37 जिलों में 19,880 इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर, 47986 होमगार्ड्स,86 कंपनी,2 प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के तैनात किए गए हैं। इस चुनाव में 7500 ट्रेनी दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जिलों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय पर बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी।

यह भी पढ़े: अतीक के गण में CM योगी की दहाड़, बोले- ये धरती अन्याय और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular