Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP: कर्मचारियों के कामकाज की पूरी कुंडली जान सकेगी जनता, ऑनलाइन होगा...

UP: कर्मचारियों के कामकाज की पूरी कुंडली जान सकेगी जनता, ऑनलाइन होगा पूरा ब्योरा

लखनऊ: अब योगी सरकार के सभी कर्मचारियों का पूरा चिट्ठा जनता भी जानेगी। अफसरों और कर्मचारियों के कार्य व्यवहार का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन रहेगा। अब राज्य कर्मचारी अपने ‘राज’ छिपाकर नौकरी नहीं कर पाएंगे। इसके लिए राज्यकर मुख्यालय में तैयार किए गए ‘इम्प्लाई इंफारमेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम’ (ईआईएमएस) पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज शिकायतें, गोपनीय वार्षिक प्रविष्टि दंड के आदेश, कोर्ट केस, विभागीय कार्यवाही और परिवाद आदि का पूरा ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस नए सिस्टम पर काम शुरू हो गया है। दरअसल, अभी तक अधिकारी और कर्मचारी खुद पर दर्ज मुकदमे और मिले दंड को छिपाकर नौकरी कर रहे हैं। ईआईएमएस आने के बाद उन्हें अपनी सेवा से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स इस पर अपलोड करने होंगे। हालांकि, यह भी व्यवस्था दी गई है कि यदि किसी भी अपलोड विवरण में त्रुटि है तो कार्मिक उसे संशोधित कर सकेंगे। इसका सत्यापन आहरण एवं वितरण अधिकारी के स्तर से किया जाएगा। यहीं पर उसे अभिलेख संशोधन से संबंधित प्रमाण की प्रति भी जमा करनी होगी, ताकि इसका सत्यापन किया जा सके।

यह भी पढ़े: यात्रियों का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने DG यात्रा का किया उद्घाटन

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular