लखनऊ: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की चुनावों (UP Vidhan Sabha Election 2022) की तारीखों का एलान किया है। यूपी चुनाव की तारीख भी जारी की गयी। यूपी में मतदान का पहला चरण 10 फरवरी को होगा जबकि 10 मार्च को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। यही नहीं इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने वर्चुअल माध्यम से रैली करने और सभा करने के आदेश दिए है। जिसके बाद सियासी सरगर्मिया तेज़ हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव (UP Vidhan Sabha Election 2022) की तिथियों की घोषणा का स्वागत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।
लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत।
भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2022