Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUPPCL के चेयरमैन ने दिया झटका, दो एक्सईएन को चार्जशीट; एक को...

UPPCL के चेयरमैन ने दिया झटका, दो एक्सईएन को चार्जशीट; एक को प्रतिकूल प्रविष्टि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल (Ashish Kumar Goyal) ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि आगरा क्षेत्र में काम ठीक नहीं चल रहा है। यहां के अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगरा क्षेत्र के ईडीडी-दो के अधिशासी अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा ईडीडी-एक तथा बाह के अधिशासी अभियंता को चार्जशीट (Chargesheet) देने का आदेश दिया।

चेयरमैन ने आगरा क्षेत्र के मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि एक महीने में कार्य ठीक नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती उनके परफार्मेंस के आधार पर दी जाए। ईआरपी पर कार्मिकों के बारे में समस्त सूचनाएं हैं इसके लिए उनसे कोई फार्म आदि न भरवाए जाएं। प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को संवेदनशील नगरीय तथा राजस्व के क्षेत्रों में तैनाती न दी जाए।

समीक्षा के दौरान बिलिंग, राजस्व वसूली, लाइन हानियां कम करने तथा ढ़ाचागत सुदृढ़ीकरण आदि के कार्यों की प्रगति ठीक नहीं पाए जाने पर चेयरमैन ने नाराजगी जताई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular