देश के 695 रेलवे स्टेशनों पर बिकेगा यूपी के ODOP का सामान, ऑनलाइन भी दे सकेंगे ऑर्डर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यानी ओडीओपी (ODOP) के सामान अब देशभर के लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है । एमएसएमई विभाग (MSME Department)ने भारतीय रेल (Indian Rail) के जरिए इन उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की योजना तैयार कर ली है। इसके तहत रेलवे से समझौता किया गया जिसमें 695 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है।

जहां यूपी के ओडीओपी (ODOP) उत्पादों को इन स्टेशनों पर स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा । आगरा पेठा हो या हाथरस की हींग की खुशबू, अयोध्या और मुजफ्फर नगर के गुड़ की मिठास हो पीलीभीत की बांसुरी, बलिया की बिंदी और टिकुली, हमीरपुर की जूती के तो क्या ही कहने ऐसे तमाम समानों को यूपी सरकार ने ओडीओपी में शामिल किया है, और अब इनको और बढ़ावा देने के लिए इन्हें देशभर में पहुंचाने की तैयारी की गई है। इसके लिए एसएमएसई विभाग ने 695 स्टेशनों का चयन किया है, भारतीय रेल के माध्यम से पूरे देश में इन सामानों को पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़े: देहरादून में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से एक बच्चे सहित 3 लोगो की मौत