Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का दो दिवसीय वाराणसी दौरा

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का दो दिवसीय वाराणसी दौरा

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में होने वाली जी-20 की बठकों की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहाँ उन्होंने काशी को और भी भव्य और दिव्य बनाने व G20 की मीटिंग में आगंतुकों का अनुभव अलौकिक बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं से सम्बंधित निर्देश दिए हैं। मंत्री शर्मा ने क्षेत्र का स्थलीय निरिक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने G-20 की वैश्विक बैठकों के संदर्भ में हो रहे कार्यों की समीक्षा एवं विभिन्न एजेंसियों में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित भी किया। मंत्री शर्मा ने वाराणसी नगर में हो रहे सुशोभन, सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरता के कार्यों में और भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभानमंत्री के अथक प्रयासों के बाद काशी भव्य और दिव्य दिखने लगा है। वहीं इसे और भी अलौकिक दिखने और आगंतुकों को अच्छा अनुभव कराने के लिए हमें बेहतर तालमेल व तन्मयता के साथ कार्य करना है। वहीं मंत्री शर्मा ने अन्य निकायों से भी उपकरणों और कार्मिकों को वाराणसी में तैनात करने तथा सभी एजंसियों से तालमेल बैठाकर सभी तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जी बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहाँ उन्होंने बुधवार और गुरूवार को जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग जी-20 बैठकों की तैयारियों और व्यवस्थाओं से सम्बंधित बैठककर दिशा-निर्देश दिए। मंत्री शर्मा ने जी-20 की आगामी बैठक के लिए वाराणसी नगर में हो रहे सुशोभन, सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरता के कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने वाराणसी और और भी दिव्य और भव्य बनाने के लिए निर्देश दिए। मंत्री शर्मा ने कहा कि बठकों के दौरान अगन्तुकों को अनुभव का सुखद हो। वाराणसी की सड़कों पर साफ-सफाई, नाली, सड़क तथा सजावट में कोई कमी न रहे। उन्होंने ऊर्जा और नगर विकास विभाग के अधिकारियों को नालों और सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर और तारों को सही करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री एके शर्मा जी गंगा किनारे नमोः घाट पहुंचे. जहां कुछ खामियां नजर आयीं, जिन्हें तत्काल सुधार करने के लिए निर्देशित किया।

नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जी20 बठकों को शुरू होने में अभी 4 दिन बाकी हैं, और वाराणसी अभी से ही भव्य एवं दिव्य नजर आने लगी है। इस भव्यता का मुख्य कारण अगर देखा जाए तो सरकार के दो विभाग नगर विकास एवं उर्जा के शानदार कार्यों का अद्भुत समागम है। मंत्री शर्मा ने कहा कि हालही में हुए जीआईएस (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) में नगरीय विकास कार्यों, साफ-सफाई, सुशोभन व सौन्दर्यीकरण को विश्व भर से लखनऊ आये अतिथियों ने खूब सराहा है। वहीँ आगरा ने भी जी-20 बठकों के दौरान विश्व पटल पर खूब सुखियां बटोरी हैं। और अब यह मौक़ा वाराणसी को मिला है, जहां जी 20 बठकों में आगंतुकों को उत्कृष्ठ अनुभव देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है।

निकटतम निकायों व नगर निगमों से उपकरणों और कार्मिकों का लें सहयोग : मंत्री श्री शर्मा
मंत्री शर्मा ने कहा कि वाराणसी में होने वाले जी-20 सम्मलेन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अतिविशिष्ट आगंतुकों के आगमन होना है। शहर के आसपास की सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, मार्ग प्रकाश के कार्यों को सम्पादन करने के लिए उपकरणों और कार्मिकों की कोई कमी नहीं होगी। मंत्री श्री शर्मा ने निकटतम निकायों से उपकरणों और कार्मिकों को तत्काल वाराणसी भेजने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के क्रम में नगर निकाय गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर व नगर निगम अयोध्या, नगर निगम गोरखुपर, नगर निगम कानपुर, नगर निगम लखनऊ, नगर निगम प्रयागराज से लैडर, स्काई लिफ्ट, टैंकर मय ट्रैक्टर एवं स्प्रिंकलर, एलईडी स्क्रीन, मैकेनाइजड स्वीपिंग मशीन, जेसीबी, डम्पर व अन्य जरूरी उपकरणों के साथ ही कार्मिकों को भी तत्काल वाराणसी पहुंचकर व्यवस्था को युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए कहा गया है। मंत्री शर्मा ने बैठक के दौरान अन्य एजेंसियों से बेहतर तालमेल स्थापित कर काशी को और भी भव्य और दिव्य बनाने के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर उतरकर एक-एक कार्यों को बेहतर ढंग से कराने के लिए कहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस कमिश्नर, नगर विकास, उर्जा विभाग, टूरिज्म, कल्चरल, पीडब्ल्यूडी आदि सभी विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: DM रीना जोशी द्वारा ग्राम थरकोट में निर्मित 35 मत्स्य तालाबों का निरीक्षण किया गया

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular