लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले में एक महिला डॉक्टर निशा की गला रेतकर जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने शुभम नाम के आरोपी शख्स को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं पुलिस ने उसके पास से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया हैँ।
आगरा के एक व्यस्त रिहायशी इलाके में एक महिला डॉक्टर के घर में घुसकर गला रेतकर उसकी हत्या किये जाने की घटना से प्रदेश स्तब्ध है. भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने व विपक्षियों को झूठे मुक़दमों में फँसाने में लगी है.
सरकार टीवी पर प्रचार की जगह, उप्र में अपराध पर विचार करे. pic.twitter.com/QabKkC4rt0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2020
वही इस हत्याकांड मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में अखिलेश ने कहा है कि सरकार टीवी पर प्रचार की जगह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराध पर विचार करे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, “आगरा के एक व्यस्त रिहायशी इलाके में एक महिला डॉक्टर के घर में घुसकर गला रेतकर उसकी हत्या किये जाने की घटना से प्रदेश स्तब्ध है। भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने व विपक्षियों को झूठे मुक़दमों में फँसाने में लगी है। सरकार टीवी पर प्रचार की जगह, उप्र में अपराध पर विचार करे।”
यह भी पढ़े : http://Uttarakhand: मसूरी स्थित एलबीएस एकेडमी पर कोरोना का कहर, 33 ट्रेनी आईएएस कोरोना पॉजिटिव