देवरिया: उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल क्लेक्ट्रेट संघ जनपद ईकाई शाखा देवरिया का द्विवार्षिक निर्वाचन 2025 कार्यक्रम शनिवार, 11 जनवरी को क्लेक्ट्रेट संघ भवन पर चुनाव अधिकारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव और प्रशासनिक अधिकारी श्री सुमंत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश मणि त्रिपाठी, जिला मंत्रि के रूप में श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में श्री विनोद प्रताप बहादुर सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष श्री नितिन चतुर्वेदी, संगठन मंत्री श्री हरिकेष पटेल, संयुक्त मंत्री श्री राजबहादुर, संस्कृति व क्रीड़ा मंत्री श्री अजय कुमार मिश्र और सम्प्रेक्षक के रूप में श्री रामप्रताप सिंह निर्वाचित हुए।
बता दें कि इस अवसर पर श्री नर्वदेश्वर श्रीवास्तव, रानी सिंह, सुजीत शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, संजय कुमार, चन्द्रभान चौरसिया, बंशबहादुर यादव, रंजन पाण्डेय, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, माया चतुर्वेदी, राधा, अजय कुमार, अवधेश कुमार शर्मा, प्रिन्स यादव, राकेश सिंह, दिलीप उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव, संजय तिवारी, दीपनारायन कुशवाहा, मृत्युन्जय कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, रामेंद्र पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार, राधेश्याम मिश्र, त्रिविक्रम जायसवाल, महबूब आलम, अकबाल अहमद, ईश्वर चन्द्र, सुरज चौरसिया, अभय पटेल, विनोद उपाध्याय, सरोज श्रीवास्तव समेत देवरिया क्लेक्ट्रेट व तहसील के तमाम कर्मचारी गण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल क्लेक्ट्रेट संघ जनपद ईकाई शाखा देवरिया के इस द्विवार्षिक निर्वाचन को निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव व श्री सुमन्त यादव द्वारा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर नई कार्यकारिणी ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।