Saturday, November 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण आज से शुरू, CM...

12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण आज से शुरू, CM योगी ने वैक्सीनेशन बूथ का किया दौरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेशकी राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर आज से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। इसके तहत आज पहले दिन यूपी में 300 टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। इस दौरान सूबे के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM) ने बताया कि आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया।

दरअसल, राजधानी लखनऊ में कोविड टीकाकरण बूथ के निरीक्षण के बाद सीएम (CM) योगी आदित्‍यनाथ ने कहा क‍ि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ी है, वहीं देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। फोर टी का जो फार्मूला हमने लागू किया था उसमें उत्‍तर प्रदेश सबसे आगे रहा है। वहीं, सीएम योगी ने कहा कि फिलहाल COVID-19 की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, यूपी ने सबसे ज्यादा टीकाकरण की खुराक दी। साथ ही उन्होंने बताया कि हमें कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। चूंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ (Health Expert) चौथी कोविड लहर की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: UP: नाबालिग का अपहरण, एटा में सामूहिक दुष्कर्म, परिजनों ने लगाया पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular