Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशातिर लुटेरा मुठभेड़ में धरा गया

शातिर लुटेरा मुठभेड़ में धरा गया

आजमगढ़: जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।  पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीते दो जून को रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलाइसा मंडी के पास पैसा लेकर जा रहे एक बैंक मित्र से बाइक पर सवार दो लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।  इस घटना में सात लाख 46 हजार रुपए की लूट हुई थी । लुटेरों को गिरफ्तार (Arrested) करने के लिए एक टीम का गठन किया था। यह टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज व अन्य संचार माध्यमों के जरिए इनकी तलाश में लगी थी।

उन्होने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज सुबह रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगवां हाईवे के पास घेराबंदी की गयी और मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को धर दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान रामचंद्र उर्फ मैकू यादव के तौर पर की गयी है।  बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मैकू की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था। लूट की वारदात में कुल सात अपराधी शामिल थे जिनमें से छह को 10 जून की रात को ही गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया था ।  इन सभी के पास से लूट का सात लाख एक हजार रुपया नकद, बाइक और असलहा बरामद किया है,जिसमें दो लाख रुपये केवल मैकू यादव के पास से बरामद हुए।

यह भी पढ़े: 147 ग्राम स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular