लखनऊ: कानपुर की घटना के बाद राजधानी में बढ़ाई गई सतर्कता। हज़रतगंज थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस की गस्त। हज़रतगंज के पार्क रोड विधानसभा मुख्यमंत्री आवास मंत्री आवास व कालोनियों में भारी संख्या में पुलिस कर रही गस्त। इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के नेतृव पुलिस कर रही गस्त। सड़क किनारे बेवजह खड़े लोगो को पुलिस ने दी हिदायत।
यह भी पढ़े: कांग्रेसी नेताओं को ले लेना चाहिए, राजनीति से संन्यास- रेखा आर्या