लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में आपत्तिजनक स्थिति (Viral Video) में स्कूटी पर घूम रहे युवक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसी क्रम में बुधवार को हजरतगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामला राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, जिसमें सड़क पर एक लड़का स्कूटी चला रहा है। उसके आगे एक लड़की बैठी हुई है। लड़की ने लड़के को कसकर पकड़ा हुआ है और बार-बार लड़के को किस कर रही है। इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बुधवार को हजरतगंज पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए स्कूटी का नंबर निकालकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी स्कूटी को भी सीज कर लिया है। आरोपी युवक का नाम विक्की बताया जा रहा है। वह लखनऊ के चिनहट का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, युवक के साथ स्कूटी पर सवार युवती नाबालिग है।
थाना हजरतगंज प्रकरण के सम्बन्ध में । (1/2)@Uppolice pic.twitter.com/H9nhUSQCYR
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) January 18, 2023
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ