यूपी में “मंगलमय मानसून” की दस्तक की चेतावनी जारी

लखनऊ: मौसम विभाग ने 28 जून से प्रदेश के पूर्वी पश्चिमी इलाकों में बारिश हैवी रेन अलर्ट जारी किया। 17 जून से यूपी बिहार की सीमा पर ठिठका खड़ा मानसून मंगलवार से झमाझम में कर सकता है तर बतर। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया।

 

यह भी पढ़े: CM धामी ने चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी के चारधामार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाए जाने के दिये निर्देशम यात्रा मोटर