Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेश‘हमारा एनकाउंटर हो सकता है’, दूसरी जेल में शिफ्ट करने पर आजम...

‘हमारा एनकाउंटर हो सकता है’, दूसरी जेल में शिफ्ट करने पर आजम खान को सताया जान का खतरा

रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी शिफ्टिंग के आदेश प्रशासन को शनिवार को मिल गए थे। रविवार सुबह दोनों को जेल से जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, आजम खान (Azam Khan) को रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे रामपुर जिला जेल से बाहर निकाला गया था। वहीं जेल से बाहर निकलकर आजम खान (Azam Khan) ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी।

आजम खान (Azam Khan) की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को रामपुर जिला जेल में ही रखा गया है। बता दें कि बेटे अब्दुल्लाह आजम के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने 18 अक्टूबर को 7-7 साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है- आजम खान (Azam Khan) 

जिसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें रामपुर जिला जेल भेज दिया गया था, लेकिन रविवार की सुबह 4:40 बजे उन्हें रामपुर जिला जेल से बाहर निकालकर शिफ्ट किया गया। सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है तो वहीं उनके छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को हरदोई शिफ्ट किया गया। आजम खान को जब जेल से बाहर निकालकर लाया गया तो उन्होंने कहा, “हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है”

आजम (Azam Khan) के लिए हरदोई जेल होगी नई

सपा नेता आजम खां पहली दफा हरदोई की जेल में रहेंगे। उनका इस जेल से कोई नाता नहीं है। शासन के फैसले के बाद अब उन्हें हरदोई की जेल में रखा जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

अकेली रह जाएंगी तजीन फात्मा

रामपुर जेल में अपने पति और बेटे के साथ रह रहीं डा. तजीन फात्मा अब अपने पति और बेटे से दूर हो जाएंगी। शासन ने उनको रामपुर की जेल में ही रखने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े: https://newstrendz.co.in/uk/ncc-cadets-undergoing-first-aid-training-camp-at-military-hospital-roorkee/

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular