यूपी विधानसभा के बजट सत्र में हम हंगामा करेंगे: सपा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र की शुरुआत 20 फरवरी से होने जा रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में रविवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में एक बैठक हुई। इस दौरान सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि ‘हम लोग लगातार विरोध करते हुए हंगामा करेंगे।’ इस बैठक में सपा नेता शिवपाल यादव ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े: भारतीय सेना ने यमकेश्‍वर में नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया