लखनऊ: मौसम विभाग (Weather Report) के ताजा अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश (Rainfall) की संभावना ज्यादा बनी हुई है। प्रयागराज और इसके आस-पास के जिलों में बारिश का जोर और ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके अलावा बिहार की सीमा से सटे जिलों में भी अच्छी बारिश होगी। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र के जिलों में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग (Weather Report) से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर बाद तक जिन जिलों में मौसम बदल जायेगा वे जिले हैं- आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर, देहात, जालौन, फर्रूखाबाद और उन्नाव. इन सभी जिलों में अगले कुछ घण्टों में हवा के तेज झोंकों के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद और बरेली में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। गुरुवार को पूर्वांचल के भी काफी बड़े इलाके में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://विधायक का चालान काटना दरोगा को पड़ा मेहगा: हुआ ट्रांसफर