पति की हत्या मामले में प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

सोनभद्र:  उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जुगैल क्षेत्र में पुलिस ने लापता व्यक्ति की हत्या (Murder) के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति की हत्या प्रेमी की मदद से की थी और शव को आठ किमी दूर जंगल में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को रामसनेही खरवार ने अपने पुत्र प्रेम मोहन खरवार उर्फ डॉक्टर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी और हत्या का शक उसकी पत्नी व प्रेमी पर जाहिर किया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सुबह चौरा गांव के पास से आरोपी शमसाद अली (24) और मृतक की पत्नी बिन्दु खरवार (30) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शमसाद व बिन्दु ने स्वीकार किया कि उनके बीच अवैध संबंध है जिसमे प्रेम मोहन बाधक बन रहा था। इसलिए दोनो ने योजना बनाकर आठ और नौ अक्टूबर की रात प्रेम की सोते समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को घर से करीब आठ किमी दूर जंगल में फेक दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर दोनो को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े: देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद यादव के परिजनों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने बुलडोजर पर लगाई रोक