भदोही: जिले में रविवार को क्रेन (Crane) की चपेट में आने से महिला की मौत (Dies) हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बीजापुर गांव निवासी राजकुमार गौड़ की पत्नी रिंकी ( 35 वर्ष) सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान सड़क से गुजर रही तेज गति क्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे मुख्यालय ज्ञानपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दो लड़के व एक लड़की है, जिसमें सभी नाबालिग हैं। क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्यालय मार्ग जाम कर दिया मौके पर पहुंची । पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह जाम को समाप्त कराया।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ