Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशज़हरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत

ज़हरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत

फतेहपुर: जिले में शुक्रवार की दोपहर राधा एक महिला ने संदिग्ध अवस्था में ज़हरीला (Poisonous) पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गांव निवासी राकेश कुमार की पुत्री पुष्पा देवी(28) की शादी सात वर्ष पूर्व राधानगर थानां क्षेत्र के सोनही गांव निवासी स्व. रामधनी मौर्य के पुत्र संतलाल मौर्य के साथ हुई थी। पुष्पा देवी का पति संतलाल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

शुक्रवार की सुबह जब वह मजदूरी करने चला गया, उसके बाद पत्नी पुष्पा देवी ने ज़हरीला (Poisonous) पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी जब पति को हुई तो तुरंत वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: CM धामी ने किया देहरादून में राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन ‘होम्योकॉन- 2023’ का शुभारंभ किया

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular